मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार बोनी कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म नो एंट्री का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। बोनी ने सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान जैसे सुपर सितारों को लेकर सुपरहिट फिल्म नो एंट्री बनायी थी। काफी समय से फिल्म नो एंट्री के सीक्वल की चर्चा हो रही है। बोनी ने कहा, “हां नो एंट्री 2 बिल्कुल बनेगी। मैं नहीं जानता कि इसे कब शुरू करूंगा लेकिन फाइनली मैंने अनीस बज्मी के साथ स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। यह फिल्म मेरे लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि जब नो एंट्री हुई थी, तब मैंने इसे खुद के दम पर रिलीज किया था और पूरी टीम डाउटफुल थी, और बाकी तो सब जानते ही हैं।” बोनी ने कहा, “नो एंट्री 2, नो एंट्री से 10 गुना ज्यादा मजेदार है। यह आपको बहुत हंसायेगी। पहले पार्ट की तरह यह दूसरा पार्ट बस एंटरटेनमेंट के लिए नहीं है। इस फिल्म में एक मैसेज छिपा है।”
This post has already been read 7495 times!