लॉस एंजेल्स । नेशनल मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अमेरिका के दो तिहाई उत्तर पूर्वी राज्यों में इस सप्ताह कड़कड़ाती ठंड के साथ ते हवाएं चलेंगी। तापमान शून्य से 15 से 25 डिग्री सेल्सियस फारेंहाइट नीचे तक जा सकता है। इसे उत्तर ध्रूविय प्रकोप का कारण बताया जा रहा है।
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि सोमवार से बुधवार के बीच रिकार्ड बर्फ गिरेगा और तापमान नीचे जाने से भारी ठंड पड़ेगी। तापमान गुरुवार से नीचे गिरना प्रारंभ हो जाएगा।
सोमवार से देशभर में सेनाओं से अवकाश प्राप्त जवानों के लिए मनाए जा रहे वेटरन डे उत्सव में बाधा आ सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि इसके लिए उन्हें वैकेल्पिक व्यवस्था करनी होगी।
This post has already been read 7465 times!