शिकागो एयरपोर्ट पर बर्फ की चादर, विमान फिसला

शिकागो। बर्फबारी से शिकागो एयरपोर्ट पर सफेद चादर बिछ गई है। इस दौरान सोमवार सुबह एक छोटा ईगेल विमान फिसल गया। मगर सभी 38 यात्री और चालकदल के तीनों सदस्य सुरक्षित हैं। 

अमेरिकन ईगल (उड़ान संख्या 4125) नार्थ कैरोलाइना से आ रहा था।  विमान संचालन का दायित्व एनवाई एयर के पास था। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को बस से टर्मिनल तक ले जाया गया। यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के सुरक्षित होने की  जानकारी फेडरल एविएशन प्रशासन के प्रवक्ता टोनी मालिनारो ने दी। 

This post has already been read 8264 times!

Sharing this

Related posts