तानाजी-द अनसंग वारियर का नया पोस्टर जारी ,19 नवम्बर को रिलीज होगा ट्रेलर

अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वारियर’ का नया पोस्टर मंगलवार को जारी हो गया है। पोस्टर में अजय देवगन दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की है। ओम राउत ने ट्विटर पर पर लिखा-‘तानाजी मालुसरे-मराठा इतिहास का एक वीर योद्धा!# ‘तानाजी-द अनसंग वारियर’, 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!

पोस्टर में अजय देवगन सिर पर भगवा पगड़ी बांधे दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर पर लिखा है-‘स्वराज से बढ़कर क्या?’।फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।। तरण ने ट्वीट किया-‘तानाजी-द अनसंग वारियर’ का नया पोस्टर जारी, फिल्म का ट्रेलर 19 नवम्बर को आउट होगा। फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं। यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।

फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल भी मुख्य भूमिका में होंगी। इस फिल्म में अजय देवगन मराठी योद्धा की भूमिका में नजर आयेंगे।  सैफ अली खान फिल्म में उदय भान के रोल में नजर आएंगे।  यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के अगुवा तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

This post has already been read 6183 times!

Sharing this

Related posts