फेरबदल के डर से जॉर्डन सरकार ने दिया इस्तीफा

अम्मान। नकदी संकट से जूझ रही जॉर्डन सरकार ने छह महीने के भीतर होने जा रहे दूसरे फेरबदल से पहले इस्तीफा दे दिया है। जॉडर्न के प्रधानमंत्री उमर अल रज्जाज ने पिछली बार अपनी कैबिनेट में मई में फेरबदल किया था। नवीनतम फेरबदल पिछले साल उनके कार्यभार संभालने के बाद चौथा फेरबदल होगा। सरकारी समाचार एजेंसी पेत्रा के अनुसार रज्जाज ने सोमवार को अपने मंत्रियों से इस्तीफा मांगा जिससे कि अगले कुछ दिनों में सरकार में फेरबदल का मार्ग प्रशस्त हो सके। इसने हार्वर्ड शिक्षित अर्थशास्त्री रज्जाज के हवाले से कहा कि आगामी समय की चुनौतियों से निपटने के लिए फेरबदल आवश्यक है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शाह अब्दुल्ला द्वितीय ने सरकार को आर्थिक सुधारों के लिए वर्ष के अंत तक का समय दिया था।

This post has already been read 6091 times!

Sharing this

Related posts