आयुष्मान खुराना ने कहा- मैंने बॉलिवुड के रूल्स तोड़ दिए

मुंबई। बॉलिवुड के पहली लिस्टर सितारे जिन कहानियों और किरदारों से जुड़ने में हिचकते हैं, अभिनेता आयुष्मान खुराना ने वैसी ही कहानियों को अपनी ताकत बनाकर बॉलिवुड के बॉक्स ऑफिस में अपनी साख बना ली है। बताया जा रहा है ‎कि विकी डोनर, ड्रीम गर्ल, शुभ मंगल सावधान और अंधाधुन जैसी फिल्मों की सफलता और सम्मान के बाद आयुष्मान का कद बहुत बड़ा हो गया है। दरअसल, अपनी सफलता पर आयुष्मान ने कहा, “आज मैं जहां भी हूं, जो भी मुझे सराहना मिल रही है, उसमें सिर्फ मेरा हाथ नहीं, बल्कि एक पूरी टीम इन्वॉल्व होती है। सराहना मेरी जरूर होती है, लेकिन उसके पीछे राइटर, निर्देशक, साथी कलाकार और खास तौर से निर्माता का बड़ा योगदान होता है। हालां‎कि इसे हम गुड कलैबरेशन कह सकते हैं। अच्छे कॉन्टेंट के बीच आज प्रतियोगिता बहुत बढ़ गई है, हमको सबसे बेहतर, अलग और अनोखा कुछ क्रिएट करना होगा ताकि लोग उसे देखने सिनेमाघरों में आ सके। मैं अपने दिमाग में यही बात रखकर किसी कहानी या किरदार से जुड़ता हूं।” इसके अलावा आयुष्मान ने बताया ‎कि, “मैंने कुछ भी करने से पहले कुछ सोचा नहीं, क्योंकि मेरी कोई अपनी इमेज नहीं थी, इसलिए मैंने फिल्म इंडस्ट्री के रूल्स तोड़ दिए। मैंने कभी यह नहीं सोचा कि मेरी कोई इमेज होनी चाहिए, मुझे किसी खास तरह से दिखना चाहिए या कुछ भी। सच बात तो यह है कि हम सभी परफेक्ट नहीं हैं, हमारा देश भी ऐसे ही इम्परफेक्ट लोगों से भरा पड़ा है। अब जब अधिकतर जनता इम्परफेक्ट है तो उसे ही हीरो बनाना पड़ेगा। ताकि आम दर्शकों को यह महसूस हो कि उनके अंदर कई तरह की कमियां जरूर हैं, लेकिन उसके बाउजूद भी वह हीरो हैं।” हालां‎कि आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम स्टारर फिल्म “बाला” 8 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होने वाली है। ‎फिलहाल, इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और दिनेश विजन फिल्म के निर्माता हैं। वहीं, “बाला” के बाद आयुष्मान, निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म “गुलाबो-सिताबो” और आनंद एल राय के देख-रेख में बन रही फिल्म “शुभ मंगल ज्यादा सावधान” में नजर आने वाले हैं।

This post has already been read 7474 times!

Sharing this

Related posts