नई दिल्ली । भारतीय स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के बचत खाते में एक नवम्बर से कम ब्याज मिलेगा। भारत के सबसे बड़े बैंक ने नए रेट्स का ऐलान किया है। इसके तहत एक लाख रुपए से कम बैलेंस वाले सेविंग्स अकाउंट पर एसबीआई 3.25 फीसदी ब्याज देगी। अभी सेविंग्स अकाउंट पर बैंक 3.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। एसबीआई ने एक लाख रुपए से ज्यादा के सेविंग्स अकाउंट पर पहले की तरह 3 फीसदी का इंटरेस्ट रेट बनाए रखा है।
बैंक ने चुनिंदा मेच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के रेट्स भी घटा दिए। एसबीआई की नई दरें 10 अक्टूबर 2019 से लागू हो गई हैं। रिजर्व बैंक ने इस साल अब तक रेपो रेट में 1.35 फीसदी की कटौती की है। लिहाजा बैंक ने लोन की ब्याज दर और एसबीआई की ब्याज दरें घटा दी हैं। एसबीआई पहला बैंक था जिसने रेपो रेट से सेविंग्स अकाउंट के रेट्स को लिंक किया था। बैंक ने पहली बार एक मई से यह सिस्टम शुरू किया था। सेविंग्स अकाउंट से सालाना 10,000 रुपए का इंटरेस्ट इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80टीटीए के तहत टैक्स फ्री है।
This post has already been read 11340 times!