अमृतसर। राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने मुंबई से स्टैन्स्टेड, ब्रिटेन के लिए उड़ान शुरू की है। यह उड़ान मुंबई से अमृतसर के रास्ते ब्रिटेन में स्टैन्स्टेड के बीच सेवा देगी। उड़ान का परिचालन सप्ताह में तीन दिन होगा। इस उड़ान से नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर अमृतसर की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का सुविधा होगी। एयर इंडिया ने कहा कि उड़ान का परिचालन सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को होगा।
इस मार्ग पर 256 सीटों वाला बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान परिचालन करेगा। उड़ान संख्या एआई-165 अमृतसर से स्टैन्स्टेड जाएगी। वापसी उड़ान संख्या एआई-166 होगी। यह भारत से स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे के बीच पहली अनुसूचित उड़ान है। यह लंदन और अमृतसर के बीच उपलब्ध एकमात्र सीधा संपर्क है। एयर इंडिया पहले ही अमृतसर को बर्मिंघम से जोड़ चुकी है। बर्मिंघम के लिए एयरलाइन सप्ताह में तीन उड़ानों का परिचालन करती है।
This post has already been read 9551 times!