रांची। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता ने गुरुवार को सूचना भवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल ने हमारे देश की एकता और अंखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया।
उन्होंने बिखरे हुए देशी रियासतों को एकता के सूत्र में पिरो कर नए भारत का स्वरूप दिया। उनकी जयंती पर झारखंड राज्य के सभी जिलों में भी विभाग द्वारा एकता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति हम अपना सर्वस्व को समर्पित करें, यही सरदार पटेल के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सह मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव रमाकांत सिंह, उप सचिव मनोज कुमार, उप सचिव राजीव रंजन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
This post has already been read 6171 times!