रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपने को साकार किया है। साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को भी सार्थक बनाया है। आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बन गये हैं। दास गुरुवार को रांची में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
राजधानी रांची के सैनिक मार्केट से जिला स्कूल तक आयोजित एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाने के साथ ही मुख्यमंत्री खुद भी इस दौड़ में शामिल हुए। रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से एक निशान, एक विधान और एक प्रधान का सपना साकार हुआ। मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ भी दिलायी। राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ में लोगों ने राष्ट्र की एकता-अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का संकल्प लिया। इस मौके पर विभिन्न पुलिस बलों की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट भी किया गया।
बड़ी संख्या में युवा और स्कूली बच्चों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया।इस दौरान सड़कों पर पूरी रांची दौड़ती दिखी। इस मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद संजय सेठ, अन्नपूर्णा देवी, विधायक गंगोत्री कुजूर, जीतू चरण राम और मुख्य सचिव डीके तिवारी, डीजीपी केएन चौबे, डीसी राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता के अलावा कई वरीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी, स्कूली बच्चे और सीआरपीएफ के जवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
This post has already been read 7144 times!