मुंबई। विधानभवन परिसर में बुधवार को हुई भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील और वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी विधायकों ने हाथ उठाकर अनुमोदन किया। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना मौजूद थे। वहीं शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक गुरुवार को होगी, जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा।
This post has already been read 9457 times!