कोलकाता। केंद्रशासित प्रदेश कश्मीर के कुलगाम में पश्चिम बंगाल के पांच मजदूरों की आतंकियों के हाथों निर्मम हत्या की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी निंदा की है। मंगलवार रात 8:15 बजे के करीब इन मजदूरों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था। इस पर रात 2:00 बजे के करीब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है, “जिस बर्बर तरीके से कश्मीर में बंगाल के पांच मजदूरों को मौत के घाट उतारा गया है वह स्तब्ध करने वाला है। किसी भी शब्द में उनके परिजनों को सांत्वना नहीं दिया जा सकता है। इस मुसीबत की घड़ी में पश्चिम बंगाल सरकार पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देगी।” उल्लेखनीय है कि कुलगाम के कतासुर क्षेत्र में यह नरसंहार हुआ है। मृतक मजदूरों की पहचान शेख कमरूद्दीन, शेख मोहम्मद रफीक, शेख मुरनसुलिन, शेख निजामुद्दीन और मोहम्मद रफीक शेख के तौर पर हुई है। ये पांचो मुर्शिदाबाद जिले के ही रहने वाले थे। वहां मजदूरी का काम करते थे। बताया गया है कि रात 8:15 बजे के करीब अचानक आतंकियों ने इन्हें बंदी बना लिया था और मौत के घाट उतार दिया है। वारदात के बाद आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टुकड़ी मिलकर हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
This post has already been read 10729 times!