रांची महानगर काली पूजा समिति ने वितरित किया भोग

रांची। रांची महानगर काली पूजा समिति की ओर से मंगलवार को भुतहा तालाब स्थित चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में शहर के विभिन्न काली पूजा पंडालों में भोग सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर भक्तों के लिए विशेष भोग की सामग्री प्रदान कर पूजा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निर्णय लिया।

 मौके पर चावल, दूध, तेल सहित कई जरूरतमंद पूजा सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर मधुकाम काली पूजा समिति, वीर नवयुवक संघ काली पूजा समिति, पीएन बोष मेमोरियल क्लब, नेताजी सुभाष क्लब, विवेकानंद काली पूजा समिति, तूफ़ान क्लब, स्टूडेंट्स क्लब, वर्दमान कंपाउंड काली पूजा समिति, न्यू इंडियन काली पूजा समिति सहित 35 पूजा पंडाल समितियों को भोग वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के संरक्षक आलोक दुबे, अध्य्क्ष विनय सिंह, आशुतोष द्विवेदी, धीरज वर्मा, सपन साहू आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 5966 times!

Sharing this

Related posts