सऊदी अरब और भारत सुरक्षा सहयोग के नये करार पर करेंगे हस्ताक्षर : मोदी

रियाद । नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सऊदी अरब और भारत सुरक्षा सहयोग तथा रक्षा उद्योग के क्षेत्र में नये समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे और आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में दोनों देशों का सहयोग रफ्तार पर है। श्री मोदी ने ‘अरब न्यूज’ को दिये साक्षात्कार में कहा, “मुझे खुशी है कि दोनों देशों का सहयोग खासकर, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध, सुरक्षा और सामरिक मुद्दों पर बढ़ रहा है। मेरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (अजीत डोभाल) ने हाल ही में रियाद की बेहद सफल यात्रा की है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “रक्षा सहयोग पर हमारी एक संयुक्त समिति है और हम नियमित बैठक करते हैं। रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में हमने आपसी हितों के कई मसलों की पहचान की है। हम सुरक्षा सहयोग और रक्षा उद्योग के कई मुद्दों पर समझौता करने की प्रक्रिया में हैं। साथ ही, हम दोनों देशों के बीच समग्र सुरक्षा वार्ता का तंत्र स्थापित करने पर भी सहमत हुए हैं।

This post has already been read 7968 times!

Sharing this

Related posts