केंद्रीय सरना समिति ने कार्तिक उरांव की जयंती मनायी

रांची। केंद्रीय सरना समिति की ओर से मंगलवार को लाइन टैंक रोड स्थित कार्यालय में पंखरान कार्तिक उरांव की 95वीं जयंती मनायी गयी। मौके पर केन्द्रीय पाहन जगलाल पाहन ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला व केन्द्रीय सरना समिति की स्थापना के लिए धन्यवाद दिया।

समिति के अध्यक्ष बबलू मुण्डा ने कहा कि पंखराज कार्तिक उरांव के अधूरे कार्य जल्द संभव हो सके, उसे पूर्ण करने का यथासंभव प्रयास किया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष मति शोभा कच्छप ने कहा कि सरना समुदाय के लोग आज पंखराज कार्तिक उराँव के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को युवा पीढ़ी भूलती जा रही है, जो दुखद है। इस अवसर पर समिति के संरक्षक रामसहाय सिंह मुण्डा, कृष्णकांत टोप्पो, मति किरन तिर्की, डब्लू मुण्डा आदि मौजूद थे।

This post has already been read 6901 times!

Sharing this

Related posts