हजारीबाग । हजारीबाग के बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र के बड़कीटांड फोरलेन एनएच-2 चौक के पास मंगलवार की सुबह मां वैष्णवी नामक यात्री बस यूपी 72एटी 2984 में अचानक आग लग गई।
आग टायर से शुरू हुई और पल भर में पूरी बस को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। जिससे सभी यात्री सुरक्षित बस से निकल गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि जबतक इस पर काबू पाया जाता, बस पूरी जलकर खाक हो गई।
घटना की सूचना के बाद गोरहर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी यात्रियों को दूसरे वाहन से गन्तव्य स्थान के लिए भेजा। थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर के अनुसार बस लम्बी दूरी से बिना रुके आ रही थी। जिससे टायर गर्म हो गया और आग लग गई। उन्होंने बताया कि बस पटना से कोलकाता जा रही थी।
This post has already been read 7912 times!