तीनों सेना प्रमुखों ने रक्षामंत्री राजनाथ से की मुलाकात

नई दिल्ली। तीनों सेना के प्रमुखों ने सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने रक्षा मंत्रालय में हुई इस मुलाकात की एक तस्वीर ट्वीट की है।

इसमें थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं। सेना प्रमुखों से साथ रक्षामंत्री की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर से जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बनने जा रहा है, ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर रक्षा मंत्री तीनों सेना प्रमुखों को निर्देश दे सकते हैं। साथ ही घाटी की स्थिति के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।

This post has already been read 5787 times!

Sharing this

Related posts