बिग बॉस 13 : घर में हुई भोजपुरी स्टार खेसारी लाल की धमाकेदार एंट्री

मुंबई। जहां एक तरफ देश भर में दीवाली का माहौल दिखाई दिया, वहीं दूसरी तरफ शनिवार यानी 27 अक्टूबर को बिग बॉस 13 का एपिसोड़ भी शनदार रहा. वीकेंड का वार स्पेशल इस एपिसोड में आदित्य नारायण, हर्ष लंबाचिया के साथ-साथ ढिंचैक पूजा ने भी घरवालों के साथ जमकर मस्ती की. इसी एपिसोड में तीसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी एंट्री मारी. खेसारी का स्वागत सलमान खान ने जबरदस्त तरीके से किया. इससे पहले शनिवार को बिग बॉस वीकेंड का वार में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हिन्दुस्तानी भाऊ यानी विकास पाठक और तहसीन पूनेवाला के नाम से पर्दा उठ चुका था. टीवी के सबसे बड़े और विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में अब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री के साथ ही जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा. सलमान खान ने खेसारी का स्वागत ये कहकर किया कि वो भोजपुरी सिनेमा के अवॉर्ड विनिंग सुपरस्टार हैं. वहीं खेसारी ने अपने डायलॉग्स दोहराते हुए एंट्री मारी. इस घर में खेसारी की एंट्री से पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी आंखों पर पट्टी बांधक उन्हें बिग बॉस 13 के सेट पर ले जाया जा रहा था. वहीं दीवाली स्पेशल इस वीकेंड के वार में सबसे खास बात ये भी रही कि इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट बेघर नहीं हुआ. वहीं इस शो पर जब ढिंचैक पूजा पधारी तों जबरदस्त मस्ती का माहौल रहा. ढिंचैक पूजा ने अपने गाने सुनाए तो सलमान खान हंस पड़े. हालांकि बाद में उन्होंने ढिंचैक पूजा के साथ-साथ गाया भी. वहीं इस शो पर सभी ने घरवालों के साथ हंसी-मजाक तो किया ही, इसके साथ ही गेमिंग सेशन भी खूब मजेदार रहा. घरवालों ने टीम बनाकर इस गेम में पार्टिसिपेंट किया और सभी ने जमकर इंजॉय किया. रश्मि और देवोलीना ने डांस किया तो वहीं पूजा और शहनाज़ ने गाना गाकर घरवालों का मनोरंजन किया. वहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इतने मस्ती मजाक और तीन-तीन वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के बाद घर में माहौल कैसा होगा. बताया जा रहा है कि फिनाले करीब होने के कारण घरवालों के बीच जबदस्त टक्कर और घमासान देखने को मिलेगा.

This post has already been read 5990 times!

Sharing this

Related posts