मुंबई। बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय कर चुके एक्टर विश्व भानु को बीती रात कुछ असामजिक तत्वों ने दीवाली का त्योहार नहीं मनाने दी। इस घटना के बाद एक्टर विश्व भानु ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही प्रधानमंत्री को भी सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने पीएम मोदी को ट्वीट किया-‘नरेंद्र मोदी जी, मैं एक मुस्लिम समाज में रहता हूं और आज रात इसी समाज के कुछ लोगों ने हमारे मुंबई स्थित आवास पर मेरी पत्नी को दीवाली के अवसर पर रंगोली बनाने और लाइट्स लगाने से रोक दिया। उन्होंने सारी लाइट्स और तार को तोड़ दिया और भीड़ ने मुझे लाइट बुझाने के लिए मजबूर किया। विश्व भानु ने एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा-‘मोदी और पुलिस तो जो करेंगे वो पता चलेगा पर मेरी दिवाली तो खराब हो गई। फिलहाल मैंने पुलिस को शिकायत दे दी है और उन्होंने ही मुझे पीएम को ट्वीट करने को कहा।’ एक्टर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई लोग एक्टर के समर्थन में आ रहे हैं। एक्टर विश्व भानु पटना (बिहार) के रहने वाले हैं। फिलहाल वह मुंबई के मलाड मालवानी में रहते हैं। वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसमें अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’, ‘मर्दानी’, और ‘रघु रेमो’ शामिल है। इसके अलावा विश्व भानु फहरान अख्तर और रितेश सिधवानी के सह-स्वामित्व वाली फर्म एक्सेल एंटरटेनमेंट में कार्यरत है।
This post has already been read 6007 times!