धनबाद । झारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को बैठक की। उपायुक्त ने बताया कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस के दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी सरकारी कार्यालय भवन में विद्युत साज सज्जा की व्यवस्था की जाएगी। संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसमें स्थानीय कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बच्चों को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा मिले इसलिए स्कूलों में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित चित्रांकन, वाद-विवाद, निबंध व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
This post has already been read 9900 times!