लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन देश में संसदीय चुनाव कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सांसद राजी होते हैं वह 12 दिंसबर को चुनाव करा सकते हैं। इस बीच ब्रेक्सिट करार पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि अगर लेबर पार्टी राजी होती है तो चुनाव प्रचार के लिए छह नवम्बर को संसद भंग करने से पहले वह संशोधित ब्रेक्सिट करार को सदन में पारित कराना चाहेंगे। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर लेबर पार्टी के नेता जर्मी कॉर्बिन को पत्र लिखने की भी बात कही है और पत्र की प्रति कॉपी भी पोस्ट कर दी है। प्रधानमंत्री ने कॉर्बिन को पत्र लिख कर कहा है कि इस संसद को या नई संसद को ब्रेक्सिट करार को पारित करना है, ताकि देश आगे बढ़ सके। उन्होंने आगे कहा है कि 12 दिसंबर को चुनाव होने से क्रिसमस तक नई संसद और नई सरकार का गठन हो जाएगा। अगर उनकी जीत हुई तो उन्होंने जो ब्रेक्सिट करार किया है उसे वह शानदार तरीके से पारित करेंगे और देश आगे बढ़ेगा। दरअसल, जॉनसन ब्रेक्सिट से विधेयक प्रस्ताव को पारित कराने के लिए तीन दिवसीय समय सारिणी का प्रस्ताव दिया था जिस पर ब्रिटिश सांसद नाराज हो गए। नतीजा है कि प्रधानमंत्री ने इसे रोक दिया।
This post has already been read 7144 times!