रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास से झारखंड मंत्रालय में शुक्रवार को प्रिंस आजमानी के नेतृत्व में झारखंड खो-खो स्टेट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री दास को 38वीं जूनियर खो-खो नेशनल गेम्स चैंपियनशिप के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में प्रशस्ति पत्र, सोबेलियर और मोमेंटो भेंट किया। 38वीं जूनियर खो-खो नेशनल गेम्स चैंपियनशिप 2019 रांची खेलगांव में आयोजित की गई थी। प्रतिनिधिमंडल में आरती कुजूर, संतोष प्रसाद, फैज रहमान, अजय और नेहा शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
This post has already been read 5764 times!