जगदलपुर। बस्तर जिले को राज्य स्तरीय स्कूल खेल स्पर्धा की मेजबानी मिली है। स्पर्धा 31 अक्टूबर को शुरू होगी जो कि 03 नवम्बर तक चलेगी। इसमें शामिल होने के लिए राज्य भर से करीब 1400 बच्चे पहुंच रहे हैं। इस पूरेे खेल आयोजन को सफल बनाने में शिक्षा विभाग का अमला जुटा हुआ है। डीईओ एचआर सोम ने बताया कि स्पर्धा की तैयारी के लिए विभागीय अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। वे खुद भी मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं। बाहर से आने वाले बच्चों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा। 12 जोन से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे पहुंच रहे हैं। इस लिहाज से तैयारी भी व्यापक स्तर पर की जा रही है।
This post has already been read 7042 times!