हर्षवर्धन ने भारत को पोलियो मुक्त बनाने में सहयोगी लोगों के प्रति जताया आभार

नई दिल्लीकेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को विश्व पोलियो दिवस के मौके पर भारत को पोलियो मुक्त बनाने के अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले अपने सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। हर्षवर्धन ने ट्वीट संदेश में कहा कि हम सबने मिलकर साथ में पोलियो को मात दी है। आज मैं अपने उन सभी नायकों को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने भारत को पोलियो मुक्त करने के मिशन में कंधे से कंधा मिलाकर मेरा साथ दिया। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम पोलियो के प्रति जागरूकता का प्रसार करें। उल्लेखनीय है कि भारत को मार्च 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पोलियो मुक्त घोषित कर दिया था। दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में भारत सहित 11 देश शामिल हैं।

This post has already been read 7156 times!

Sharing this

Related posts