नई दिल्ली। तुर्की में सीरिया सीमा पर कुर्द लड़ाकों के खिलाफ जारी सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को ‘ट्रैवल एडवाइजरी’ जारी की है। सरकार ने नागरिकों को तुर्की की यात्रा करते समय बेहद सावधानी बरतने को कहा है। विदेश मंत्रालय से इस संबंध में लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या तुर्की की यात्रा करना सुरक्षित है। मंत्रालय ने लोगों को सलाह के साथ अंकारा और इस्तांबुल के भारतीय दूतावासों के नंबर दिए हैं। एडवाइजरी में मंत्रालय ने कहा है कि अभी तक तुर्की में भारतीय नागरिकों के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। बावजूद इसके तुर्की जाने वाले भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वह बेहद सावधानी बरतें। इस समय तुर्की अपनी सीमा के निकट सीरिया में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर रहा है। भारत इसकी निंदा कर चुका है। इस एडवाइजरी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना तुर्की का दौरा रद्द कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी को इसी महीने के आखिर में सऊदी अरब के बाद तुर्की जाना था।
This post has already been read 8065 times!