विजय हजारे ट्रॉफी: तमिलनाडु सेमीफाइनल में, गुजरात से होगी टक्कर

नई दिल्ली। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनश कार्तिक की अगुआई वाली तमिलनाडु की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है जहां उसका सामना बुधवार को गुजरात से होगा. तमिलनाडु और पंजाब के बीच सोमवार को तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. लेकिन यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. लीग चरण में ज्यादा मैच जीतने के आधार पर तमिलनाडु की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रही. लीग चरण में तमिलनाडु ने 9 मैच जीते थे. पंजाब को ग्रुप स्टेज में 5 मैच में जीत मिली थी. पंजाब की ओर से पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद तमिलनाडु ने बाबा अपराजित की अर्धशतक के दम पर 39 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए. तमिलनाडु की शुरुआत खराब रही. अनुभवी ओपनर मुरली विजय के साथ अभिनव मुकुंद भी जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद बाबा अपराजित ने 56 और वाशिंगटन सुंदर ने 35 रन का योगदान दिया. पंजाब की ओर से लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय और गुरकीरत सिंह ने दो-दो विकेट लिए जबकि संदीप शर्मा और करण कालिया को एक-एक सफलता मिली. बारिश के खलल के बाद पंजाब को जीत के लिए वीजेडी पद्धति से 39 ओवर में 195 रन बनाने का लक्ष्य मिला. पंजाब की शुरुआत खराब रही. अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद पंजाब ने 12.2 ओवर में दो विकेट पर 52 रन बना लिए थे कि तभी बारिश आ गई और मैच को रद्द करना पड़ा. सलामी बल्लेबाज सनवीर सिंह 21 रन पर खेल रहे थे जबकि कप्तान मनदीप सिंह 10 रन पर क्रीज पर मौजूद थे.

This post has already been read 6950 times!

Sharing this

Related posts