रांची । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को गिरिडीह जिले के गांवा थाना के एएसआई सत्येन्द्र शर्मा को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के मुख्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एएसआइ के खिलाफ गिरिडीह के कोनी गांव निवासी किरण देवी ने ब्यूरो से शिकायत की थी कि उसके पति उमेश यादव व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जमीन विवाद में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
मामले की जांच कर रहे सत्येन्द्र शर्मा ने केस डायरी और इंजरी रिपोर्ट भेजने के एवज में तीन हजार रुपये की मांग की। बाद में किरण देवी के आग्रह पर दो हजार में सौदा तय हुआ है। किरण का आरोप है कि दुर्गापूजा के दौरान एएसआई किरण देवी के घर पहुंचे और उससे रुपये की मांग की। व्यूरो ने किरण की शिकायत की जांच करायी तो मामला सही पाया। छापेमारी टीम में डीएसपी समीर कुमार तिर्की, इंस्पेक्टर नुनुदेव राय, विनोद कुमार पासवान, कृष्णानंद सिंह एवं जुल्फिकार अली की टीम ने एएसआई को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
This post has already been read 6002 times!