इस सप्ताह ब्रेक्जिट समझौता होने की संभावना : बार्नियर

लक्जमबर्ग। ब्रेक्जिट के लिए यूरोपीय संघ के वार्ताकार मिशेल बार्नियर ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन के साथ समझौता इस सप्ताह हो सकता है। लेकिन उन्होंने आगाह भी किया कि अभी और जटिल वार्ताओं की आवश्यकता है। ब्रिटेन के साथ जारी वार्ता पर ईयू देशों को जानकारी देने के लिए यहां पहुंचे बार्नियर ने कहा, ‘‘हालांकि समझौता मुश्किल होगा- सच कहूं तो बहुत मुश्किल होगा- इसके बावजूद इस सप्ताह यह संभव है।’’

This post has already been read 5902 times!

Sharing this

Related posts