सचिव ने किया करम टोली तालाब के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण

रांची । नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को करम टोली तालाब के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्यक्रम का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये।सचिव ने जीर्णोद्धार का काम कर रही एजेंसी के ठेकेदार को निर्देश दिया कि ट्रीटमेंट प्लांट लगने के बाद तालाब का पानी बिल्कुल पारदर्शी दिखना चाहिए।

विभागीय सचिव ने पूरे परिसर के किनारे और ज्यादा प्लांटेशन का निर्देश दिया ताकि आने वाले समय में पूरा इलाका हरा-भरा दिखे। उन्होंने तालाब में लगने वाले बोट और फाउंटेन को लेकर भी पदाधिकारियों को निर्देश दिया।विभागीय सचिव ने कहा कि छठ पूजा में इस तालाब में अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में छठव्रती यहां पहुंचते हैं। इसलिए छठ से पहले तालाब के पानी को और स्वच्छ बनाने की दिशा में काम करें।

साथ ही इस तालाब में मछली छोड़ने का भी निर्देश दिया।उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने करम टोली तालाब के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया और म्युजिकल फाउंटेन तथा बोटिंग व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया था। निरीक्षण में जुडको के पीडीटी राजीव कुमार वासुदेवा, जीएम बीके रॉय और डीजीएम पीके सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

This post has already been read 7507 times!

Sharing this

Related posts