उत्तरी सीरिया की सात जेलों में 14600 आईएस आतंकवादी : रुस

मास्को। रुस के रक्षा मंत्रालय ने उत्तरी सीरिया के अल हसाकाह प्रांत की जेलों का नक्शा जारी कर कहा है कि यहां आईएस के कम से कम 14600 आतंकवादी है। रूसी रक्षा मंत्रालय के बयानों के अनुसार पूर्वोत्तर सीरिया में आईएस आतंकवादियों के लिए सात जेल हैं जिनमें 14600 आतंकवादी है और आईएस समर्थक के परिवारों सहित विस्थापितों के आठ शिविर है। मंत्रालय ने रविवार को कहा कि आईएस के अधिकांश आतंकवादी, शादादी जेल में 9000, अल-हवेल में 1600 और अलौआ में 1500 आतंकवादी हैं। इसके अलावा अल हसकाह और अल-मलिकियाह की केन्द्रीय जेलो में 1100 और 650 आईएस के आतंकवादी है। उन्होंने कहा कि 106000 विस्थापित लोग आठ शिविरों में रह रहे है। उल्लेखनीय है कि आतंकवादी संगठन आईएस ने 2011 में सीरिया में गृह युद्ध के बाद देश के बड़े भाग पर कब्जा कर लिया था। लेकिन 2017 में यह घोषणा की गयी थी देश में आतंकवादी संगठन को हरा दिया गया है।

This post has already been read 6152 times!

Sharing this

Related posts