लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड की फिल्म ‘डूलिटिल’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है। फिल्म में राबर्ट डाउनी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कोमल नाहटा ने लिखा-’फिल्म ‘डूलिटिल’ का ट्रेलर जारी, फिल्म 17 जनवरी 2020 को रिलीज होगी!’ रॉबर्ट डाउनी ने ट्विटर पर फिल्म ‘डूलिटिल’ का ट्रेलर शेयर किया। रॉबर्ट ने ट्वीट किया-’मैं अब सालों से जानवरों से बात कर रहा हूं…और आखिरकार उन्होंने वापस बात करना शुरू कर दिया। फिल्म ‘डूलिटिल’ का ट्रेलर देखें, फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।’ यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो जानवरों से बाते करता है और उन्हें समझता है। इस फिल्म का पोस्टर रविवार को जारी हुआ था, जिसमें रॉबर्ट चिंपैंजी, जिराफ, लोमड़ी, ऑस्ट्रिच, तोता और बत्तख आदि जानवरों के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी लीक से हटकर है। ‘डूलिटिल’ को स्टेफेन गहन डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि इस फिल्म के प्रोड्यूस जो रोथ, जेफ्फ किरसचेंबौम, सुसान डाउनी हैं। यह फिल्म अगले साल 17 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में रॉबर्ट के साथ जानवरों को अपनी आवाज हॉलीवुड के कई फेमस स्टार ने दिया है, जिनमें खास तौर पर जॉन सीना, टॉम हॉलैंड, सेलेना गोमेज, कुमाइल ननजिआनी, रामी मलेक, एमा थॉम्पसन, क्रेग रॉबिन्सन, राल्फ और ऑक्टेविया स्पेन्सर जैसे एक्टर्स की आवाज सुनाई देगी।
This post has already been read 6259 times!