सीनियर पुरूष हॉकी राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 22 खिलाड़ियों की घोषणा

नई दिल्ली । हॉकी इंडिया ने एक और 2 नवंबर को होने वाले बहुप्रतीक्षित एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर की तैयारियों के लिए  रविवार को सीनियर पुरूष राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 22 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। शिविर का आयोजन 14 अक्टूबर से  भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में किया जाएगा।

शिविर को लेकर मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, “मुझे लगता है कि बेल्जियम दौरे पर मिली जीत निश्चित रूप से टीम में एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के लिए आत्मविश्वास बढ़ाएगी। दौरे पर टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और मुझे विश्वास है कि टीम एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में रूस के खिलाफ चुनौती के लिए तैयार है।”

बता दें कि बेल्जियम पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान देश को तीन मैचों में 2-0, 2-1 और 5-1 से हराया था और स्पेन के खिलाफ भी 6-1 और 5-1 से जीत दर्ज की थी।

शिविर में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार है-

पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, हरमनप्रीत सिंह,वरूण कुमार, सुरेन्दर कुमार,बिरेन्दर लाकरा, रूपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, कोथाजित सिंह,मनप्रीत सिंह,हार्दिक सिंह,नीलकंठ शर्मा,विवेक सागर प्रसाद,सिमरनजीत सिंह,आकाशदीप सिंह,रमनदीप सिंह,एसवी सुनील,मनदीप सिंह,ललित कुमार उपाध्याय,गुरसाहिबजीत सिंह और शमशेर सिंह।

This post has already been read 6739 times!

Sharing this

Related posts