अहमदाबाद । गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार सुबह पत्नी सविता कोविंद के साथ प्रधानमंत्री की मां हीरा बा से रायसन गांव स्थित उनके घर पर मिलने पहुंचे। वह यहां पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं। इस मुलाकात की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए राष्ट्रपति भवन ने ट्विटर पर लिखा, ‘राष्ट्रपति कोविंद ने गुजरात के गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दीं।’ हीराबा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चरखे का तोहफा दिया। यहां उन्होंने लगभग आधा घंटा बिताया।
इसके बाद कोविंद अपनी पत्नी के साथ कोबा के पास स्थित महावीर जैन अराधना केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने आचार्य श्री पद्मासागरसुरुजी का आशीर्वाद लिया। राष्ट्रपति का मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने स्वागत किया। अराधना केंद्र के न्यासी श्रीपाल शाह ने बताया कि यहां पर एक जैन मंदिर, एक पुस्तकालय और एक संग्रहालय है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गुजरात पहुंचे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत और कैबिनेट मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सविता की अगवानी की। सीएम विजय रूपानी, राज्य गृहमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, पुलिस प्रमुख शिवानंद झा, अहमदाबाद कलेक्टर विक्रांत पांडे, अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर एके सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति को बुके देकर स्वागत किया। बाद में राज्यपाल देवव्रत ने राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का राजभवन में स्वागत किया और वहीं वह रात्रि विश्राम के लिए रुके।
This post has already been read 7510 times!