हम समझते हैं एक-दूसरे की चिंताएं, मतभेदों को विवाद नहीं बनने देंगे : पीएम मोदी

महाबलीपुरम। भारत दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का शनिवार को दूसरा दिन है। आज शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच ताज फिशरमैन के कोव रिसॉर्ट में करीब एक घंटे तक शिखर वार्ता चली। इसके बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम एक-दूसरे की चिंताओं को समझते हैं। मतभेदों को विवाद नहीं बनने देंगे। हमारे रिश्ते विश्व शांति की मिसाल हैं। भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक सम्बंध हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और चीन के रिश्ते का साक्षी है चेन्नई, जहां से दोनों के बीच एक नया अध्याय शुरू होगा। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत में हुए स्वागत पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं भारत के स्वागत से अभिभूत हूं। ये दौरा यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत और चीन अहम पड़ोसी हैं। इस वार्ता से संबंधों में गर्माहट आई है। इस बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर के भोज की मेजबानी करेंगे। इस भोज के बाद चीन के राष्ट्रपति चेन्नई के लिए रवाना होंगे, जहां से करीब डेढ़ बजे वे काठमांडू के लिए उड़ान भरेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह महाबलीपुरम के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता से ही हम लोग स्वच्छ और फिट रहेंगे।

This post has already been read 9085 times!

Sharing this

Related posts