रांची। जूनियर चेम्बर इंटरनेशनल (जेसीआई) रांची उड़ान की ओर से आयोजित दो दिवसीय एक्जीविशन गिलीट्ज एंड ग्लेम का शुभारंभ 11 अक्टूबर को रांची क्लब के मल्टीपरपस हॉल में शुरू होगा।
जेसीआई रांची उड़ान की पीआरओ खुशबू जैन ने गुरूवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जेसीआई रांची ऊड़ान की ओर से प्रत्येक वर्ष यह एक्जीविशन लगाया जाता है। इसबार का एक्जीविशन बिल्कुल नये अंदाज एवं कलेवर में लग रहा हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए यह एक्जीविशन काफी अच्छा है।
दीपावली की खरीदारी के लिए महिलाओं के लिए यह मेला अच्छा रहेगा। मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से आये 60 से भी ज़्यादा स्टॉल लगेंगे। मेले में गारमेन्ट्स, फैशनवियर, फर्निसिंग, लाईफ़ स्टाइल, फुटवेयर, डेकोरेशन, हाउसहोल्ड, गिफ़्ट आईटम, ज्वैलरी आदि रहेंगे।
This post has already been read 8703 times!
