“भांगड़ा पा ले” का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, झूमने पर कर देगा मजबूर!

मुंबई। जब से मेकर्स ने फ़िल्म “भांगड़ा पा ले” का ट्रेलर रिलीज़ किया है तब से यह दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। ‘भांगड़ा’ केंद्रित यह फिल्म अपने अनोखे कांसेप्ट के साथ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है और अब निर्माताओं ने फिल्म के टाइटल ट्रैक को रिलीज करते हुए प्रशंसकों को अधिक उत्साहित कर दिया है। यह गाना एक मॉडर्न टच के साथ पुराने पारंपरिक भांगड़ा बीट्स का एक सुंदर मिश्रण है। देसी पंजाबी तड़का के साथ हिप-हॉप का मिश्रण इस गाने को एक निश्चित चार्टबस्टर बनाता हैं। वही, गाने की दमदार कोरियोग्राफी इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाती है। रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर यह गाना दर्शकों के बीच पसंदीदा बन गया है, जिन्हें इस डांस नंबर से प्यार हो गया हैं। अतीत और वर्तमान समय में आये बदलाव और रोमांस से भरपूर फ़िल्म “भांगड़ा पा ले” में पंजाब से भांगड़ा के पारंपरिक फॉर्म और दुनिया भर के पश्चिमी डांस फॉर्म के बीच तालमेल देखने मिलेगा। आरएसवीपी द्वारा निर्मित “भांगड़ा पा ले” स्नेहा तौरानी द्वारा निर्देशित है जिसमें सनी कौशल और रुखसार ढिल्लन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फ़िल्म 1 नवंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।

This post has already been read 7036 times!

Sharing this

Related posts