रांची । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जन जागरुकता अभियान के तहत सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार को स्वीप के वरीय पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला ने सिनेमाघरों-मल्टीप्लेक्स संचालकों के साथ बैठक की। इसमें सभी को निर्वाचन आयोग की ओर से मुहैया कराई गई वीडियो क्लिप को प्रतिदिन चलने वाले शो के दौरान अलग-अलग स्पॉट में दिखाने का निर्देश दिया गया।
शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान के लिए जन जागरूकता अभियान को सिनेमाघरों की मदद से और भी गति मिलेगी, जिस पर संचालकों ने भी अपने-अपने सिनेमाघरों में चुनाव आयोग से प्राप्त वीडियो क्लिप चलाने पर सहमति जताई। इसी कड़ी में वोटिंग डे पर वोट कर आने वाले लोगों को सिनेमाघरों-मल्टीप्लेक्सों में छूट दी जायेगी। इसके लिए वोट देने के बाद उंगली पर लगी स्याही का निशान दिखाना होगा।
This post has already been read 7635 times!