कल्टस्पोर्ट ने जसप्रीत बुमराह को ब्रांड एंबेसेडर बनाया

बेंगलुरू। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हेल्थ और वेलनेस स्टार्टअप क्यूर डाट फिट ने अपने खेल सामान के ब्रांड कल्टस्पोर्ट का ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। कल्टस्पोर्ट के प्रमुख गौतम कोटमराजू ने एक बयान में कहा, ‘‘बुमराह हमारे लिये स्वाभाविक विकल्प था क्योंकि वह प्रदर्शन और परफेक्शन का संगम है और हमारा ब्रांड भी इसी में विश्वास रखता है।’’ बुमराह ने कहा, ‘‘इस तरह के ब्रांड से जुड़कर मैं काफी खुश हूं जो मेरे और आपके जैसे प्रतिदिन सक्रिय रहने वाले खिलाड़ियों के लिये खेलों का बेहतरीन साजोसामान बनाते हैं।’’

This post has already been read 6417 times!

Sharing this

Related posts