वाशिंगटन। अमेरिका जीवन बीमा रहित और चिकित्सा बिलों के भुगतान में असमर्थ आव्रजकों के प्रवेश पर रोक लगाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को यह बात कही। यह कदम तीन नवंबर से प्रभावी होगा। ट्रम्प की एक अधिघोषणा के अनुसार कौंसल अधिकारियों को केवल उन्हीं संभावित आव्रजकों को वीजा जारी करने की अनुमति दी जाएगी जो यह साबित कर सकते हैं कि वे “अमेरिकी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली पर “बोझ नहीं डालेंगे।” अधिघोषणा के मुताबिक, “इस देश में प्रवेश करने वाले आव्रजकों को हमारी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली पर और अधिक बोझ नहीं डालना चाहिये तथा अमेरिकी करदाताओं को और अधिक परेशान नहीं करना चाहिए।”
This post has already been read 6534 times!