मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और साऊथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ गांधी जयंती के अवसर पर रिलीज हुई. इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीद थी, लेकिन ये फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। इस फिल्म ने तीन दिनों के कुल मिलाकर करीब 107 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने आज यानी तीसरे दिन केवल 16-17 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ ने पहले दिन 65 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. जिसमें से 2.60 करोड़ हिंदी वर्ज़न को मिले हैं। फ़िल्म ने तेलुगु राज्यों में कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. वही दूसरे दिन इस फिल्म ने 57 करोड़ के आसपास की कमाई की है। ये फिल्म चार भाषाओं में रिलीज हुई थी जिसका टोटल कलेक्शन 107 करोड़ हुआ है। ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ सुरेंद्र रेड्डी द्वारा डायरेक्टर की गई थी।चिरंजीवी के बेटे रामचरण ने इस फिल्म का प्रोडक्शन संभाला है। इस फिल्म का बजट 275 करोड़ था। सई रा नरसिम्हा रेड्डी पीरियड फ़िल्म है, जिसमें चिरंजीवी शीर्षक भूमिका में हैं, अमिताभ बच्चन ने उनके गुरु का किरदार निभाया है। इस फ़िल्म अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, नयनतारा, सुदीप ने अहम भूमिकाएं निभायी हैं। फ़िल्म की कहानी पहले स्वतंत्रता संग्राम से कुछ साल पहले अंग्रेजों की ख़िलाफ़ बग़ावत पर आधारित है।
This post has already been read 7318 times!