रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के दशम फॉल के निकट हुए नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो जवानों की वीरगति पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए शुक्रवार को विनम्र श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे दो जवान वीर गति को प्राप्त हुए हैं, उनकी शहादत को सलाम। सरकार हर पल शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड में नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है और हम इसे खत्म करके ही दम लेंगे।
This post has already been read 7987 times!