जायरा वसीम की आखिरी फिल्म, डायरेक्टर ने कहा- श्रीनगर मिलने जाऊंगी

मुंबई. कश्मीरी अभिनेत्री जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ बॉलीवुड की दो बड़ी फ़िल्में ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की और दोनों ही फ़िल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. छोटी सी उम्र में ही जायरा वसीम बतौर अभिनेत्री हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं. जायरा वसीम के पास फ़िल्मों के ऑफ़र्स की कभी कमी नहीं रही. जायरा वसीम ने तीसरी फ़िल्म ‘The Sky is Pink’ की शूटिंग ख़त्म करते ही फ़िल्मों से सन्यास लेने की घोषणा कर दी.

हालांकि जायरा वसीम के इस अचानक फ़ैसला से मीडिया से लेकर फ़िल्म इंडस्ट्री तक में खलबली मच गई. शुरुआत में यहां तक कहा गया कि जायरा वसीम का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया और फ़िल्मों से संन्यास लेने का पोस्ट जो जायरा वसीम के अकाउंट से हुआ था, वो पोस्ट जायरा ने नहीं किया. लेकिन इन ख़बरों का खंडन करते हुए जायरा ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट सांझा करते हुए कहा कि यह उनका अपना फ़ैसला है और वह वाक़ई फ़िल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना चुकी हैं.

जायरा के फ़ैसले को लेकर कई तरह के कमेंट आए और कुछ लोगों का कहना था कि जायरा वसीम में यह फ़ैसला किसी दबाब के चलते लिया. हालांकि जायरा वसीम फ़िल्म The Sky is pink के प्रमोशन में भी शामिल नहीं हुई, लेकिन हाल ही में फ़िल्म की डायरेक्टर शोनाली की जायरा से मुलाक़ात ज़रूर लगी. डायरेक्टर शोनाली बोस ने न्यूज़ 18 हिंदी से हुई ख़ास बातचीत में जायरा से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि मैं उनसे जुलाई में मिलने श्रीनगर गई थी और फिर जल्द वापस जायरा से मिलने जाऊंगी. जायरा ने जो फ़ैसला लिया मैं उनके फ़ैसले का सम्मान करती हूं और जायरा के मम्मी-पापा फ़िल्म के प्रीमियर में मुम्बई आ रहे हैं. उन्होंने बताया, ‘आपसे बातचीत करने से पहले ही मेरी जायरा से वीडियो चैट हुआ है.’]

This post has already been read 9049 times!

Sharing this

Related posts