विकेंद्रित अर्थव्यवस्था ही मोदी अर्थव्यवस्थाः नित्यानंद राय

रांची। भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि विकेंद्रित अर्थव्यवस्था ही मोदी अर्थव्यवस्था की विशेषता है। इसका परिणाम सामने है। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।मंगलवार को नित्यानंद रांची भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए करों में कटौती की गई है। वैसी घरेलू कम्पनियां जो किसी प्रोत्साहन का लाभ नहीं ले रही हैं, उनका आयकर भुगतान दर 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत किया गया है, जो कम्पनियां छूट प्राप्त कर रही हैं, उनका वैकल्पिक कर 18.5 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है।

कंपनियां अब 2 प्रतिशत सीआरएस फंड शोध कार्यों एवं विश्विद्यालयों में खर्च कर सकती हैं, जिससे नये शोधों को बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की पर्याय रही है, जिसका परिणाम हुआ कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने अपने 60 वर्ष के शासनकाल में भी देश से गरीबी नहीं हटा सकी। जबकि 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी केंद्र सरकार ने देश में विकेन्द्रित अर्थव्यवस्था पर बल दिया, जिसके कारण सबका साथ और सबका विकास साकार हो रहा है। परिणाम है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति आज विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है।

विकासशील की श्रेणी से निकलकर विकसित भारत बनने की दिशा में अग्रसर है देश

केंद्रीय राज्य मंत्री राय ने कहा कि आज भारत विकासशील देश की श्रेणी से निकलकर विकसित भारत बनने की दिशा में अग्रसर हो चुका है। हर परिवार को पक्का मकान, शौचालय, गैस चूल्हा, बिजली, चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार के प्रयास से 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्रों के 10 बैंकों का विलय करके 4 बैंक बनाये जा रहे हैं, अधिक जनसंपर्क एवं वृधित चालूखाता तथा बचतखाता से बैंकों का विलय लाभप्रद होगा। सरकार द्वारा बाजार में 5 लाख करोड़ के ऋणप्रवाह के लिए बैंकों को 70 हजार करोड़ दिये जा रहे हैं, जिससे कॉरपोरेट सेक्टर और खुदरा व्यापारी बड़े पैमाने पर लाभावान्वित होंगे। घर, वाहन और उपभोक्ता वस्तुओं के खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए एनएचएफसी को 30 हज़ार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है। 31 मार्च 2020 तक संकट ग्रस्त किसी भी एमएसएमई को एनपीए घोषित नहीं किया जाएगा। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने विगत एक माह में अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए ऐसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं।

कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के कई फायदे, निवेश बढ़ेगा, रोजगार सृजन होगा


राय ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का फायदा बताते हुए कहा कि कंपनियों के पास अधिक धन से निवेश बढ़ेगा। रोजगार का सृजन होगा। उत्पादन और आमदनी में वृद्धि के कारण देश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर होगा। उन्होंने राज्य की रघुवर सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह सरकार जनाकांक्षाओं के अनुरूप तेजी से विकास कार्यक्रमों को लागू कर रही है। प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री व सांसद सुनील सिंह तथा प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश भी उपस्थित थे।

This post has already been read 7091 times!

Sharing this

Related posts