सरकार का प्रयास अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजना : सीपी सिंह

रांची।राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय नारी शक्ति महिला संगठन महिलाओं के विकास के लिए सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि यह संगठन सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देता है। साथ ही जिन लोगों को योजनाओं की जानकारी नहीं होती है, उन्हें भी अवगत कराता है ताकि वैसे लोग इसका लाभ उठा सकें, जो इस योजना के हकदार हैं।सीपी सिंह मंगलवार को राष्ट्रीय नारी शक्ति महिला संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संगठन को जो भी मदद की जरूरत पड़ेगी, सरकार हर संभव मदद करेगी।

सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना। इस मौके पर राष्ट्रीय नारी शक्ति महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती बेहरा ने कहा कि संगठन की ओर से महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन, पीएमआई के तहत मिलने वाले आवास, बिजली, नाली सहित अन्य कामों को सरकार के सहयोग से कराया जाता रहा है। संगठन की ओर से अभीतक लगभग 25000 से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। जिन महिलाओं का राशन कार्ड नहीं बना था, उनका राशन कार्ड भी बनवाया गया है।

बेहरा ने कहा कि संगठन जनहित के मुद्दे को लेकर सदैव तत्पर रहता है। अनेक सरना स्थल जैसे नगड़ा पंचायत, मांडर बियासी के चान्हो प्रखंड कब्रिस्तान घेराबंदी सहित अनेक जगह पर नारी शक्ति के प्रयास से कार्य हुआ है। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष प्रदीप प्रताप सिंह, आकाश सिंह, सारती बेहरा,  सोहन मुंडा, चंदन कुमार, रफी सामी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

This post has already been read 7322 times!

Sharing this

Related posts