सनी कौशल की फिल्म ‘भगड़ा पा ले’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शानदार अदाकारी के झंडे गाड़ने वाले विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल बहुत ही जल्द अपनी सोलो लीड फिल्म भगड़ा पा ले लेकर आ रहे हैं। इससे पहले दर्शकों ने सनी कौशल को अक्षय कुमार की गोल्ड में देखा था। अगर फिल्म ‘भगड़ा पा ले’ की बात की जाए तो यह न्यू-एज लव स्टोरी लग रही है, जो डांस फॉर्म भागड़ा के आसपास घूमती नजर आएगी। सनी कौशल भागड़े के लिए जितने दीवाने नजर आ रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि यह उनकी जिंदगी में बहुत ज्यादा महत्व रखता है। फिल्म की कहानी पंजाब और दिल्ली में गढ़ा गया है क्योंकि भागड़ा का क्रेज यहां पर जितना है, उतना देश के किसी भाग में नहीं है।

This post has already been read 5666 times!

Sharing this

Related posts