मुंबई। फिल्म ‘एक्सरे द इनर इमेज’ का पहला पोस्टर रविवार को जारी हुआ है। फिल्म पांच भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में 6 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म ‘फिल्म ‘एक्सरे द इनर इमेज’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। तरण ने ट्वीट किया-‘इस फिल्म में राहुल शर्मा और यशी कपूर मुख्य भूमिका में होंगे। राजीव एस रुइया द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी साल 6 दिसंबर रिलीज होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप के शर्मा हैं। ‘एक्सरे द इनर इमेज’ साइको थ्रिलर फिल्म है। एक्टर राहुल शर्मा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं यशी कपूर की यह पहली हिंदी फिल्म है। निर्देशक राजीव एस रुइया की फिल्म ‘मुश्किल’ 9 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। ‘मुश्किल’ एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में रजनीश दुग्गल और पूजा बिष्ठ ने मुख्य भूमिका निभाई है।
This post has already been read 5989 times!