पटना । बिहार में तीन दिन से जारी भारी बारिश से फिलहाल लगभग पूरा पटना जलमग्न है। सूबे में कुल 17 लोगों की मौत वर्षाजनित हादसों में हुई है। एनडीआरएफ की टीम अधिक प्रभावित इलाक़ों से लोगों को निकालने का काम कर रही है। इस बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है, जिसके मुताबिक बिहार में आज ‘एक्सट्रीमली हेवी रेन’ का अलर्ट है। हालांकि मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन में पहले ही यह संभावना जताई गई है कि एक से दो अक्टूबर तक बिहार में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
आज सुबह जारी किए गए अपडेट में बिहार के लिए ‘एक्सट्रीमली हेवी रेन’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है। राजधानी पटना सहित राज्य के लगभग सभी जिलों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है। भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। पटना जिले के खगौल इलाके में एक चलते ऑटो के ऊपर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चा है।बिहार में मूसलाधार बारिश के कारण अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने दर्जनों जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
रविवार दोपहर तक राजधानी पटना में पांच और भागलपुर में छह लोगों समेत कुल 15 लोगों की मौत हो गई। पटना के ज्यादातर स्कूल 10 अक्टूबर तक बंद कर दिए गए हैं। भारी बारिश को देखते हुए स्कूल प्रबंधनों ने दुर्गा पूजा की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। जिला प्रशासन ने शनिवार को भारी बारिश की वजह से पटना के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था। आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि पटना में अगले चार घंटे में भारी वर्षा होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा अगर पुनपुन नदी का जलस्तर और बढ़ा तो पटना में हालात और ख़राब हो सकते हैं। पीड़ितों की हर संभव सहायता की जा रही है और सारे तंत्र लगे हुए है।
This post has already been read 7731 times!