सीटों का फार्मूला तय, बीजेपी 144 तो शिवसेना 126 सीटों पर किस्मत आजमाएगी

मुंबई । महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे फैसला हो गया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है. विधानसभा चुनावों में शिवसेना 126 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और अन्य सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. साथ ही शिवसेना ने उपमुख्यमंत्री पद के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया है. सीट बंटवारे की औपचरिक घोषणा भी जल्द की जा सकती है.

बीजेपी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी साथ ही अन्य सहयोगी दल कुल 18 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. भाजपा जहां इस चुनाव में बुलंद हौसले के साथ उतरेगी वहीं शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के सामने पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती होगी. 2014 के विधानसभा चुनाव में राज्य के सभी मुख्य दलों, भाजपा, कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना ने 288 सीटों के लिये अलग-अलग चुनाव लड़ा था. पिछली बार के चुनाव में भाजपा ने 122 सीटों पर जीत हासिल की थी. उसे 27.81 प्रतिशत जबकि कांग्रेस को 17.95 प्रतिशत वोट मिले थे.

This post has already been read 7610 times!

Sharing this

Related posts