भिंड । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुस्लिमों के लिए हिंदुस्तान से अच्छा कोई देश नहीं है। श्री हुसैन ने कल मध्यप्रदेश के भिंड में प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिमों के लिए हिंदुस्तान से बेहतर कोई देश नहीं, इसीलिए अल्लामा इकबाल ने उस समय गीत लिखा था सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर समस्या हिंदू-मुस्लिम की समस्या नहीं, बल्कि पूरे देश की समस्या थी, जिसे भाजपा ने एक झटके में समाप्त कर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पंडित नेहरू ने इस मुल्क के साथ एक गलती की थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुधार दिया है। उन्होंने तीन तलाक पर कहा कि तीन तलाक 19 देशों में प्रतिबंधित है, लेकिन हिंदुस्तान में नहीं था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वह भी कर दिखा दिया। इससे पहले उन्होंने 1975 में आपातकाल में शहीद हुए शहर के युवा मुस्लिम समाज के हसरत वारसी की मजार पर मत्था टेका।
This post has already been read 7016 times!