इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को पी-5 देशों के राजनयिकों को उन स्थानों पर जाने की अनुमति देने की पेशकश की, जहां भारत का कहना है कि इस्लामाबाद ने आतंकी शिविरों को फिर से सक्रिय कर दिया है। पी-5 देश (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य) के लिए पाकिस्तान की पेशकश सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत द्वारा यह कहने के कुछ दिन बाद आयी है कि पाकिस्तान ने बालाकोट आतंकी शिविर को हाल ही में फिर से सक्रिय कर दिया है और लगभग 500 घुसपैठिये भारत में घुसपैठ के इंतजार में हैं।पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश सचिव मोआज्जम अहमद खान ने कहा कि उन्होंने पी-5 देशों के राजदूतों को भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार के बारे में जानकारी दी और उनसे कहा कि वे नयी दिल्ली से कहें कि वह आतंकी शिविरों की मौजूदगी के बारे में ‘अपने गलत दावों’ की पुष्टि करे। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान पी-5 देशों के उन प्रतिनिधियों या राजनयिकों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है, जो ऐसे किसी भी स्थान पर जाना चाहते हैं और देखें कि ऐसे भारतीय आरोप पूरी तरह निराधार हैं।’’
This post has already been read 6979 times!